क्राइम

धार में महिला को बेरहमी से पीटने वाले 7 गिरफ्तार, सरपंच और परिजनों ने बीच सड़क पर चलाए थे डंडे*

धार में महिला को बेरहमी से पीटने वाले 7 गिरफ्तार, सरपंच और परिजनों ने बीच सड़क पर चलाए थे डंडे*

 

धार। टांडा थाना अंतर्गत गांव कोदी में महिला के साथ सरपंच सहित स्वजन और ग्रामीणों ने बर्बतापूर्वक मारपीट की। इस दौरान लोग मूकदर्शक बने रहे। आरोपितों को शक था कि महिला दूसरी शादी के लिए किसी के साथ गई है। पुलिस ने शुक्रवार रात सरपंच सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

*बीच सड़क पर महिला को पीटा गया, लोग तमाशा देखते रहे*
आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में लाठियों से हर कोई उसे पीट रहा था, वहीं पास में खड़े हुए लोग तमाशा देख रहे थे और वीडियो बना रहे थे। महिला बार-बार गुहार लगा रही थी, लेकिन कोई आगे नहीं आया। इस दौरान महिला बार-बार गिर रही थी तो उसे पकड़कर फिर मारा जा रहा था। इस मामले में गांव कोकरी व मगदी के लोगों की सामाजिक पंचायत भी हुई थी। वहां भी महिला की बात का महत्व नहीं दिया गया।

*महिला की दूसरी शादी को लेकर थी आशंका*
पुलिस के अनुसार को मारपीट का वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ था। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। जांच में वीडियो गांव कोदी में आंगनबाड़ी केंद्र के सामने का पाया गया। महिला द्वारा दूसरी शादी के लिए जाने की आशंका में स्वजन के साथ-साथ सरपंच व अन्य ने जान से मारने की नीयत से डंडे से मारपीट की।

*परिजन औ सरपंच पर मामला दर्ज, गिरफ्तार*
महिला की शिकायत पर थाना टांडा में स्वजन व सरपंच एवं अन्य के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। इसमें हत्या के प्रयास से लेकर अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।

*ये हुए गिरफ्तार*
नूरसिंह भूरिया निवासी ग्राम कोकरी (सरपंच), इंदरसिंह सपनिया, बल्लू सपनिया (जेठ), खारु सपनिया, अंतरसिंह सपनिया (देवर) के अलावा गुलाबसिंह भूरिया, माडिया भाबर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!