हनुमना पुलिस ने दुष्कर्म के फरार आरोपी को 07 माह बाद गिरफ्तार किया सलाखों के पीछे
हनुमना पुलिस ने दुष्कर्म के फरार आरोपी को 07 माह बाद गिरफ्तार किया सलाखों के पीछे
मऊगंज। पुलिस अधीक्षक मऊगंज वीरेन्द्र जैन के निर्देशन में हनुमना थाना की पुलिस टीम ने 07 माह से फरार चल रहे बलात्कार के आरोपी शिवेन्द्र आदिवासी पिता सत्येन्द्र आदिवासी निवासी झलवार थाना सेमरिया जिला रीवा से गिरफ्तार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
बता दें कि थाना हनुमना मे दिनांक 15 नवम्बर 2023 को नाबालिग पीड़िता ने आरोपी शिवेन्द्र कोल निवासी झलवार सेमरिया जिला रीवा के विरूद्ध दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे हनुमना पुलिस थाना में दुष्कर्म के आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र 504/23 धारा 363,366,376 भा.द.वि. एवं 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। घटना दिनांक से आरोपी फरार था कई बार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके गृह ग्राम मे दबिश दी गयी थी परन्तु आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर रहा,मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार, दिनांक 03.06.2024 को सुबह 05.00 दबिश देकर फरार आरोपी शिवेन्द्र आदिवासी को ग्राम झलवार थाना सेमरिया जिला रीवा से गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय मऊगंज के समक्ष पेश किया गया जिसके बाद माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी को उपजेल मऊगंज भेज दिया गया है।