मोबाइल की लत छुड़ाने मोगली पलटन की कछुआ चाल* *मिशन रामबाण से सेहत भी, स्वास्थ्य भी*
मोबाइल की लत छुड़ाने मोगली पलटन की कछुआ चाल* *मिशन रामबाण से सेहत भी, स्वास्थ्य भी*
ऋषिकेश फ़ाउण्डेशन की बाल सेना मोगली पलटन द्वारा दो जून को कछुआ चाल साइकल रैली निकाली जाएगी। साइकल रैली प्रातः-6 बजे गाँधी चौक सीधी से प्रारम्भ होगी। रैली कोतवाली रोड होते हुए सम्राट चौराहा से अस्पताल चौराहा होकर पुनः गाँधी चौक में आकर समाप्त होगी। इस रैली का उद्देश्य है बच्चों को मोबाइल और सोशल मीडिया की लत से मुक्ति दिलाना; और उन्हें ऐसे रचनात्मक आयोजनों से जोड़ना है जिनका सामाजिक महत्व भी हो। इसी बात का ध्यान रखते हुए कछुआ साइकल रैली का विषय जेनेरिक दवाओं के प्रति जागरूकता रखा गया है। जब तक बच्चों की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में नहीं मोड़ा जाएगा तब तक आप चाहे जितनी कोशिश कर लें, बच्चे मोबाइल की दुनिया से बाहर नहीं आ पाएँगे। सोशल मीडिया बच्चों को अवसाद ग्रस्त बना रहा है। उनकी एक आभाशी दुनिया बन गयी है,जिसमें वो खोते जा रहे हैं। इसलिए ऋषिकेश फ़ाउण्डेशन और मोगली पलटन द्वारा सेहत के साथ परमार्थ के दोहरे लक्ष्य को लेकर मिशन रामबाण चलाया जा रहा है। मिशन रामबाण का उद्देश्य जेनेरिक दवाओं के प्रति जन-जागरूकता है। कछुआ चाल साइकल रैली इसी मिशन का एक हिस्सा है, जो हर माह के प्रथम रविवार को आयोजित की जा रही है।
सादर प्रकशनार्थ
प्रवक्ता
ऋषिकेश फाउंडेशन