गर्मी में प्यासों को पानी पिलाना सबसे पुण्य कार्य- कलेक्टर प्रतिभा पाल
गर्मी में प्यासों को पानी पिलाना सबसे पुण्य कार्य- कलेक्टर प्रतिभा पाल
(बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा कलेक्ट्रेट में निशुल्क जलम: जल सेवा अभियान प्याऊ का किया गया उद्घाटन)
_________________________________________
रीवा 20 मई! सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था बेनिसन हेल्पिंग वेलफेयर सोसायटी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में निशुल्क जलम: जल सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया इस अभियान का उद्देश ऐसे हितग्राहियों के लिए है जो की की बोतल खरीदने में सक्षम नहीं है और covid महामारी के बाद लोग थोड़ा सा अपने स्वास्थ्य के लिए डरे हुए भी रहते है खुला पानी पीने से पर मजबूरी से डर हर जाता है और मजबूरी जीत जाती है इस मजबूरी और प्यास को हराने के लिए बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी की एक पहेल है की हम केन का स्वच्छ साफ पानी लोगो तक दे सके और इसी उद्देश को पूरा करने के लिए जलम: जल सेवा अभियान को चलाते है कलेक्ट्रेट परिषद मे इस अवसर पर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल, महिला बाल विकास डीपीओ प्रतिभा पांडे, ए डी आशीष द्विवेदी , महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी जीवेंद्र सिंह, बाल संरक्षक अधिकारी स्वाति श्रीवास्तव , गूढ़ तहसीलदार तिवारी जी बेनिसन हेल्पिंग सोसायटी की अध्यक्ष श्लेषा शुक्ला , अमर सिंह कुशवाहा वैशाली गुप्ता अतुल द्विवेदी पूजा तिवारी , शमी शुक्ला , शिवेश चतुर्वेदी ,प्रिया पांडेय
सर्वप्रथम कार्यक्रम के अतिथियों ने पूजन अर्चन के साथ आम जनमानस के लिए निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया!
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि- “भीषण गर्मी में प्यासों को पानी पिलाने से ज्यादा और कोई पुण्य कार्य नही है! शीतल जल गर्मी में अमृत के समान ही है, इस नेक कार्य के लिए मैं बेनिसन हेल्पिंग सोसायटी को बधाई एवं साधुवाद देती हूं जिन्होंने ये सार्थक पहल की! वास्तव में ये काम ईश्वर का काम है जो संस्था के लोगों ने किया है”
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने शीतल जल ग्रहण किया!