क्राइम

रीवा: 6 माह के मासूम का पूरी प्लानिंग के तहत किया अपहरण, दो बार मासूम को बेंचा, पुलिस ने किया खुलासा

रीवा में 6 माह के मासूम बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस सनसनीखेज वारदात में शामिल 3 महिलाओं समेत कुल 11 आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

रीवा में 6 माह के मासूम बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस सनसनीखेज वारदात में शामिल 3 महिलाओं समेत कुल 11 आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जबकि एक फरार बताया जा रहा है । आईजी रीवा ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 माह के मासूम का सौदा 29 लाख रुपए में मुंबई में किया गया था । पुलिस पांच दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों तक पहुंच पाई । और अपहरण हुए मासूम को पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से वरामद किया है । इस पूरे मामले में पुलिस कभी भिखारी तो कभी शराबी भी बनी ।

6 और 7 मई के दरमियानी रात की है घटना

राजस्थान से जीवन यापन करने रीवा आया मोंगिया परिवार शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कॉलेज चौराहे में सड़क के किनारे परिवार का गुजर बसर करने के लिए रेहड़ी लगाकर पैसा कमाते हैं पति पत्नी घटना वाले दिन दुकान बंद करके रात में अपने 6 माह के बच्चे के साथ उसी स्थान पर मच्छरदानी लगाकर सो गए थे । जिसके बाद तकरीबन 3 बजे बाइक में सवार होकर आए दो बदमाशों ने बच्ची को उठाया और अपने साथ ले गए तभी बच्ची के मां बाप की नीद खुल गई उन्होंने बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नही हुए । और सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई । मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी जुटाई और शहर भर में नाकेबंदी करवाकर बाइक सवारों की तलाश में जुट गई ।

रीवा रेंज के IG महेंद्र सिंह सिकरवार ने मीटिंग बुलाई और एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर व विवेक लाल के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमें गठित की गईं । पुलिस अधिकारियों की कुशलता से घटना के अगले ही दिन बच्चे का अपहरण करने वाले बाइक सवार मो. सलीम खान और अतुल जयसवाल को चिन्हित कर लिया गया । इसके बाद मो. सलीम खान को पुलिस की टीम ने घेराबंदी करके मऊगंज जिले में स्थित एक सुनसान इलाके से दबोच लिया । और पुलिस की पूछताछ में अपहरणकर्ता सलीम खान ने पूरी कहानी पुलिस को तोते की तरह बताई । पूछताछ में पुलिस को 2 और लोगों के नाम का पता चला । मुम्बई में रहने वाले मऊगंज निवासी नितिन सोनी और उसकी पत्नी स्वाती सोनी का यह दोनों पिछले दिनों मऊगंज आए थे । नितिन और स्वाती सोनी ने ही अपने अन्य साथी मो. हारून, मो. सलीम, मुस्कान रावत, देवेश जयसवाल और चालक गुड्डू गुप्ता के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी । आरोपी ने बताया कि साजिश के तहत फेरीवाले के बच्चे को उठाकर कल्याण मुंबई ले गए । पुलिस ने पड़ताल की तो सनसनीखेज खुलासा हुआ ।

आरोपियों ने बच्चे को कल्याण में ले जाकर अमोल मधुकर अरबी उर्फ सेजल और प्रदीप कोलम्बे को 8 लाख रुपए में बेच दिया है । इसके बाद अमोल मधुकर ने बच्चे को श्रीकृष्ण संतराम पाटिल को 29 लाख रुपए में बेच दिया था । इस खुलासे पर CSP के नेतृत्व में भेजी गई टीम ने मुंबई पुलिस की मदद से उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर मासूम को चंगुल से छुड़ा लिया ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!