मध्य प्रदेश

जल निगम के ठेकेदारों द्वारा ना प्रधानमंत्री सड़क से खोदने की अनुमति लिया गया ना राष्ट्रीय राजमार्ग 135 बी में काम करने के लिए अनुमति ली गई

जल निगम के ठेकेदारों द्वारा ना प्रधानमंत्री सड़क से खोदने की अनुमति लिया गया ना राष्ट्रीय राजमार्ग 135 बी में काम करने के लिए अनुमति ली गई

 

 

अतरैला रीवा मध्य प्रदेश

जल निगम के ठेकेदार एनसीसी कंपनी ने आम आदमी को छोड़कर ना ही प्रधानमंत्री सड़क से अनुमति लिया गया ना ही राष्ट्रीय राजमार्ग 135 बी से अनुमति लिया गया राष्ट्रीय राजमार्ग के द्वारा लिखित पटेहरा पुल में जो पाइपलाइन बिछाई गई है अगर नहीं हटाया गया तो तीन दिवस के अंदर एफआईआर करने हेतु महा प्रबंधक को पत्र लिख कर कार्य वही करने हेतु निवेदन किया गया हैं अब देखना है की जल जीवन निगम एनसीसी कंपनी के अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 135 बी के पुल पर लगाई गई पाइप हटाकर विभाग का आदेश मानते हैं या जैसे आम जनमानस को कुछ नहीं मानते वैसे ही इन आदेशों को भी रद्दी कागज समझ कर फेक देगे अब देखना यह होगा कि माननीय कलेक्टर महोदया का ध्यान आकर्षित होगा की सिर्फ समाचार न्यूज में खबर बन कर रह जाएगी जल जीवन मिशन की सासे फूल रही है NCC कंपनी के आगे अब देखना यह है की उपरोक्त पात्रों पर कार्यवाही होगी की सिर्फ पत्राचार बनकर रह जाएगा गरीब जनता पर NCC कंपनी के लोग गुंडा गर्दी करते है यही इनकी आदत में आगया है आम जनमानस की परेशानी एवं जान मॉल की सुरक्षा को ध्यान न देते हुए मनमानी में उतर आई है NCC कंपनी द्वारा शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है ना किसी अधिकारी का डर है और ना किसी नेता का डर ना ही आमजन का डर बहुत तेजी से आम जन की परेशानी को बढ़ाते जा रहे हैं एनसीसी कंपनी शासन प्रशासन कब NCC कम्पनी के तना सही रवैया पर लगाम लगाएगी या शासन प्रशासन कम्पनी पर मेहरबान होकर मूकदर्शक बनकर आम जनमानस को बलि का बकरा बनाते रहेंगे

धानांतर मिश्रा संवाददाता विंध्य लोकववाणी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!