अबैध कच्ची शराब के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
अबैध कच्ची शराब के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

हरदा से गोपाल शुक्ला
*थाना छीपाबड़ मे*
*अबैध पाल शराब के बाजार को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
श्रीमान पुलिस कप्तान सर श्रीमान अभिनव चौकसे जी एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस कप्तान सर खिरकिया के निर्देश में अवैध कार्य करने वालों पर लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे उसी दिन दिनांक 23.02.25 को निर्देश से सउनि रंजीत पाटुरकर हमारा पी.आर.आर. 262 शैलेन्द्र परमार को अवैध शराब रेड स्क्वायर से गिरफ्तार किया गया था, जिसे वदारा ने सूचना दी थी कि मोहन बलाई के खेत के पास रोड किनारे कुदावा रोड खिरकिया में प्रदुमई बल नाम का व्यक्ति है, जो सफेद चेक की सर्ट और जिंस बोरा के पास है, जहां तीन कुप्पे में मन्ना हाथ भट्टी शराब की सूचना दी गई है। दावा रोड खिरकिया के पास एक और स्याह की तलाश करते समय देखा तो एक व्यक्ति रोड किनारे झाड़ियो की स्थिति में खड़ा था और उसके करीब 03 कुप्पे रखे थे, देखने पर चकियाकर कुप्पे ने उस व्यक्ति से उसका नाम पता चला, अपना नाम प्रदुम कुदाल पिता अनिल जाति बलाई उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 01 कुदावा रोड खिरकिया में 20-20 लीटर की कुल 60 लीटर की संपत्ति मिली। पुरातत्वविद् को अदालत में पेश किया जाता है।
बैठक भूमिका-मुकेश गौड़ मंच प्रभारी छीपाबड़ सउनि रंजीत पातुरकर पी.आर. इंग्लैंड, आर. राजेश राजेश. 262 शैलेन्द्र परमार की विशेष भूमिका रही।