पत्नी से झगड़ा कर निकले प्रोफेसर ने पांच को कार से उड़ाया, एक की मौत*
पत्नी से झगड़ा कर निकले प्रोफेसर ने पांच को कार से उड़ाया, एक की मौत*
इंदौर में गुरुवार शाम शराब के नशे में कार चला रहे प्रोफेसर ने कईं वाहनों को ठोकर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, तीन युवतियां घायल हैं। हिट एंड रन की घटना अन्नपूर्णा थाना अंतर्गत महावर नगर की है। कार से महू नाका की तरफ से आ रहे प्रोफसर ने दोपहिया वाहन चालकों को टक्कर मार दी। शराब के नशे में कार चला रहे प्रोफेसर ने मारी टक्कर
हिट एंड रन में एक महिला की मौत, कई घायल।
*पुलिस ने मौके से कार चालक प्रोफेसर को पकड़ा*
शराब के नशे में धुत प्रोफेसर ने गुरुवार शाम एक के बाद एक पांच को टक्कर मार दी। स्कूल जाते वक्त उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई थी। प्रोफसर ने जमकर शराब पी और कार लेकर निकल गया। हादसे में 95 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई है। एक गर्भवती महिला सहित तीन को अस्पताल भिजवाया गया है।प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना अन्नपूर्णा थाना अंतर्गत महावर नगर के समीप है। वैशालीनगर निवासी प्रोफेसर आशुतोष आनंद सतपथी ग्रे रंग की कार से महूनाका से अन्नपूर्णा की तरफ जा रहा था। बजाज आटो मोबाइल के समीप पहुंचते ही सतपथी ने सबसे पहले स्कूटर को टक्कर मारी। स्कूटर सवार 19 वर्षीय खुशी (छोटा बांगड़दा) नानी सरोज देवी दुबे को अन्नपूर्णा मंदिर ले जा रही थी।
*एक के बाद दूसरी गाड़ी को मारी टक्कर*
टकराने के बाद भी प्रोफेसर ने कार नहीं रोकी और आगे चल रहे स्कूटर को उड़ाया। स्कूटर निलिमा नारखेड़ चला रही थी। वह गर्भवती ननद प्राचि हमड़ को अस्पताल ले जा रही थीं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों स्कूटर 20 फीट दूर जाकर गिरें। राहगिरों की मदद से चारों को अस्पताल भिजवाया लेकिन 95 वर्षीय सरोज देवी की मौत हो गई।
*घायलों में एक गर्भवती महिला भी*
एसआइ सुदिप्ता के मुताबिक मूलत:गुजरात निवासी सरोज बहन से मिलने इंदौर आई थी। मुलाकात करने के बाद नाती खुशी उन्हें अन्नपूर्णा माता मंदिर के दर्शन करवाने ले जा रही थी। हादसे में घायल प्राचि गर्भवती है। निलिमा उन्हें सोनोग्राफी के लिए अस्पताल ले जा रही थी।
कार ने एक अन्य वाहन चालक को टक्कर मारी है। ज्यादा चोट न आने के कारण थाने नहीं पहुंचा। भीड़ ने आरोपित की कार को रोक लिया और प्रोफसर की जमकर पिटाई कर दी। पुलिसकर्मियों ने उसे सुरक्षित निकाला और पकड़ कर थाने ले आए।
*घर से शराब पीकर स्कूल गया था प्रोफेसर*
पुलिस के मुताबिक आशुतोष सतपथी शराब के नशे में था। शुरुआती पूछताछ में उसने नाम ही गलत(अमित शर्मा) बताया। उसके पास मिले आइडी कार्ड के बारे में पूछा तो बताया उसका असली नाम आशुतोष है। वह राजमोहल्ला स्थित वैष्णव स्कूल में प्रोफेसर है। सुबह रुपयों को लेकर पत्नी ज्योत्सना से झगड़ा हो गया था। उसने घर पर शराब पी और नशे में ही स्कूल गया। ड्यूटी पूरी कर दोबारा शराब पी और नशे में कार लेकर निकल गया। महूनाका से आगे निकलते ही ब्रेक की जगह एक्सिलेटर दबा दिया।
*कार के नीचे दबी थी ननद-भाभी*
निलिमा के मुताबिक मूलत:राजगढ़ निवासी प्राचि पांच माह की गर्भवती है। वह जयहिंद नगर में रहने वाले भाई के पास आई थी। निलिमा उसे अस्पताल ले जा रही थी टक्कर लगने के बाद दोनों कार के नीचे दब गई। लोगों ने कार उठा कर उन्हें बचाया।