मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में बढ़ेगा वर्दीधारियों का पहरा, 7500 पदों पर पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती*

मध्य प्रदेश में बढ़ेगा वर्दीधारियों का पहरा, 7500 पदों पर पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती*

 

भोपाल। मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशी की खबर है राज्य सरकार जल्द ही पुलिस विभाग में 7 हजार 500 पुलिसकर्मियों की भर्ती करने जा रही है। विधानसभा में बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने इसका ऐलान किया है उन्होंने कहा कि नई भर्तियां होने से पुलिस बल को और अधिक सक्षम बनाया जा सकेगा राज्य सरकार ने गृह विभाग के बजट में भी 1 हजार 43 करोड़ की बढ़ोत्तरी कर दी है।

*प्रदेश पुलिस होगी और मजबूत*
मध्यप्रदेश के बजट में प्रदेश पुलिस को और मजबूत और पुलिसकर्मियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रावधान किए गए हैं। वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि पुलिस कर्मियों की आवास की समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के अंतर्गत आवासों का निर्माण किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत 2024-25 में 367 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पुलिस व्यवस्था को मजबूत बनाने और खाली पदों को भरने के लिए 7 हजार 500 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जा रही है। गृह विभाग का पिछले साल के बजट के मुकाबले बढ़ोत्तरी की गई है इस साल गृह विभाग का बजट 11 हजार 292 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

*मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों मांगा था 25 साल का प्लान*
प्रदेश में पुलिसकर्मियों को अन्य कर्मचारियों की तरह साप्ताहिक अवकाश दिए जाने की योजना हर बार पुलिसकर्मियों की कमी के चलते अटक जाती है। प्रदेश में विभिन्न विभागों में स्वीकृत पदों पर 25 से लेकर 40 फीसदी तक पुलिस बल कम है। मध्य प्रदेश में प्रति लाख आबादी पर 117 पुलिसकर्मी हैं, जो दूसरे राज्यों से कम है। हालांकि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी बैठक में मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से आगामी 25 सालों का प्लान तैयार करने के निर्देश दिए थे बताया जाता है कि बैठक में पुलिस बल की कमी को लेकर भी चर्चा हुई थी सीएम ने पुलिस बल की क्रमबद्ध तरीके से पुलिसकर्मियों की भर्ती के लिए कहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!