पिता पुत्र की हत्या करने के बाद आरोपी ने बदल लिया अपना हुलिया
पिता पुत्र की हत्या करने के बाद आरोपी ने बदल लिया अपना हुलिया
मिलेनियम कालोनी में पिता-पुत्र की हत्या के मुख्य आरोपित ने हुलिया बदला
रेलवे मिलेनियम कालोनी में पिता-पुत्र की हत्या के दो महीने बाद आरोपित को पकड़ नहीं सकी पुलिस।
जबलपुर। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित रेलवे मिलेनियम कालोनी में दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपित को पकड़ में असफल पुलिस ने अब उसका पोस्टर बनाया है। मोस्टवांटेंड का पोस्टर बनाकर मुख्य आरोपित मुकुल सिंह तक पहुंचने की जुगत भिड़ा रही है। इसके लिए मुख्य आरोपित के छायाचित्र वाले पोस्टर को अन्य प्रदेशों की पुलिस को भेजा जा रहा है। पोस्टर को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की भी योजना है।
सीसीटीवी कैमरा फुटेज में उसका भेष पहले से अलग नजर आया है
आश्चर्यजनक बात यह है कि पुलिस को वारदात के बाद से लगातार चकमा दे रहा आरोपित हुलिया भी बदल रहा है। आगरा में मिली उसकी लोकेशन की सीसीटीवी कैमरा फुटेज में उसका भेष पहले से अलग नजर आया है। इधर, पुलिस मुख्य आराेपित के जिस छायाचित्र का उपयोग कर रही है, वह पहले का बताया जा रहा है।
15 मार्च की सुबह उनके घर पर ही हत्या कर दी गई थी
मिलेनियम कालोनी में रहने वाले जबलपुर रेल मंडल के कार्यालय अधीक्षक राजकुमार विश्वकर्मा (52) और उनके बेटे तनिष्क (9) की 15 मार्च की सुबह उनके घर पर ही हत्या कर दी गई थी। वारदात में मुख्य आरोपित कालोनी में ही रहने वाले रेल संरक्षा विभाग के एक कार्यालय अधीक्षक का बेटा मुकुल सिंह है। वारदात के बाद आरोपित मुकुल अपने साथ मृतक राजकुमार की नाबालिग बेटी को भगा ले गया है।
मृतक की बेटी हर जगह पर आरोपित की साथ ही देखी गई है
घटना के बाद से मृतक की बेटी हर जगह पर आरोपित की साथ ही देखी गई है। पुलिस को उनके पुणे, कर्नाटक, गोवा, उत्तर प्रदेश में होने की जानकारी मिली। लेकिन अरोपित इतना शातिर है कि वह जल्दी-जल्दी लोकेशन बदल रहा है। जब तक पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए पहुंचती है, आरोपित अपना ठिकाना बदल लेता है।